Muzaffarpur : जीविका दीदी समेत तीन घरों में चोरी, नगदी व गहने ले भागे चोर

Muzaffarpur : जीविका दीदी समेत तीन घरों में चोरी, नगदी व गहने ले भागे चोर

By ABHAY KUMAR | April 22, 2025 9:51 PM
feature

प्रतिनिधि, मनियारी थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी क्रम में बलड़ा किशुन गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने एक ही टोले में जीविका दीदी सविता कुमारी, प्रेमशीला देवी, महेश साह समेत तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गये. चोरी की सूचना पर पहुंचे पूर्व मुखिया राम आशीष राम ने पीड़ित गृहस्वामियों को ढांढ़स बंधाया़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पीड़ित गृहस्वामियों ने सामूहिक रूप से लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कही. गृहस्वामी प्रेम शीला देवी ने बताया कि देर रात नींद खुली तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है़ शोर मचाने पर बहू ने दरवाजा खोला. घर में सामान बिखरा देख छानबीन की तो चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर मेरे और दोनों पतोहू के सोना-चांदी के आभूषण व मकान निर्माण के लिए समूह से लिये गये लोन के 50 हजार रुपये समेत तीन लाख की संपत्ति गायब थी. वहीं जीविका दीदी सविता कुमारी के पति केशव पासवान ने बताया कि उनके पर्स और घर के सामान अस्त-व्यस्त पड़े थे. शर्ट की जेब में रखे सात सौ रुपये व जीविका समूह की महिलाओं के कलेक्शन के 11 हजार रुपए भी चोर निकाल ले गये. हालांकि, एटीएम कार्ड छोड़ गया. पीड़ित महेश शाह की पत्नी सुमित्रा देवी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए रखे सोना-चांदी के आभूषण, बर्तन, कपड़ा व नगदी 25 हजार रुपये समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी़ चोरों ने बेटी की शादी के अरमान तोड़ दिया है. बताया कि मेरे पट्टीदार में श्राद्ध कार्यक्रम था़ वहीं टोला में ही भूइंया बाबा की पूजा भी हो रही थी. शोरगुल के कारण हम सभी अपने घर लौटकर सो गये. सुबह नींद खुली तो देखा सारा समान गायब है़ खलिहान में झोला व आभूषण का खाली डिब्बा बिखरा पड़ा था. इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है़ बताया कि रोज रात में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे चोर अंधेरे का फायदा उठाते है़ं थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि पुलिस बल भेजकर मामले की छानबीन करायी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version