बीपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा के बाद लगा भीषण जाम

There was a huge traffic jam after the engineer's exam

By ANKIT | July 17, 2025 9:03 PM
an image

:: कई स्तर पर सघन फ्रिशकिंग के बाद परीक्षार्थियों को दिया गया प्रवेश

:: 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के शहर में आने के कारण होटलों में नो रूम

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार से शहर के 21 केंद्रों पर सहायक अभियंता की नियुक्ति को लेकर प्रतियोगिता लिखित परीक्षा शुरू हो गयी. शुक्रवार और शनिवार को भी इन केंद्रों पर परीक्षा होगी. पहले दिन पहली पाली में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अंग्रेजी और दूसरी पाली में दोपहर 1 से 2 बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा ली गयी. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर केंद्रों पर चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे. अभ्यर्थियों को ई.एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति लेकर आने को कहा गया था. कई अभ्यर्थी एक ही कॉपी लेकर पहुंचे थे. इस कारण उन्हें केंद्र के बाहर निकलना पड़ा. परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों पर भाड़ी भीड़ थी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व अभ्यर्थियों का प्रवेश रोक दिया गया. इस परीक्षा में 12 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली में जनरल स्टडीज और दूसरी पाली में जनरल इंजीनियरिंग साइंस की परीक्षा होगी. वहीं शनिवार को दो पालियों में सिविल इंजीनियरिंग के पांचवें व छठे पेपर की परीक्षा ली जाएगी. बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से अभ्यर्थियों के पहुंचने और तीन दिनों तक परीक्षा आयोजित होने के कारण शहर के अधिकतर होटल में कमरे भर गये हैं. कई हाेटल संचालकों ने नो रूम का बोर्ड लगा दिया है. वहीं जो कमरे खाली हैं उसका किराया काफी बढ़ गया है. बीपीएससी की सहायक अभियंता की परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों के बाहर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पानी टंकी चौक से लेकर हरिसभा चौक, मिठनपुरा, बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील, स्टेशन रोड से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में लोग घंटों जाम में जूझते नजर आये.फोटो : दीपक 7 से 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version