Muzaffarpur : छुट्टी के दिन ऑटो से विद्यालय पहुंचे प्रभारी एचएम को घेरकर हंगामा

Muzaffarpur : छुट्टी के दिन ऑटो से विद्यालय पहुंचे प्रभारी एचएम को घेरकर हंगामा

By ABHAY KUMAR | April 24, 2025 1:46 AM
feature

मड़वन : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फंदा में छुट्टी के दिन बुधवार की दोपहर बाद ढाई बजे ऑटो लेकर पहुंचे प्रभारी को लोगों ने घेर कर जमकर हंगामा किया़ लोगों का आरोप था कि प्रभारी एचएम चावल चोरी करने छुट्टी के दिन विद्यालय में पहुंचे है़ं मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी, हालांकि करजा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची़ इसके बाद ग्रामीणों ने एचएम की बाइक जब्त कर उन्हें छोड़ दिया़ ग्रामीणों ने कहा कि गुरुवार को एफआइआर के लिए आवेदन दिया जायेगा़ ग्रामीणों का आरोप था कि प्रभारी एचएम विद्यालय की छुट्टी के दिन विद्यालय आते हैं और दूसरे तीसरे दिन अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देते है़ं लोगों को आशंका है कि एचएम द्वारा ही सामान की हेराफेरी कर बचाव में थाने में आवेदन दिया जाता है़ लोगों ने बताया कि इससे पहले विद्यालय में एक बार कंप्यूटर चोरी व एक बार चावल चोरी का मामला दर्ज कराया जा चुका है़ एक दिन पूर्व मंगलवार को भी विद्यालय के कमरे में पंखा नहीं रहने के कारण गर्मी से बेहाल बच्चों ने हंगामा किया़ लोगों का आरोप था कि विद्यालय में अनियमितता स्थानीय अधिकारियों के मिलीभगत से एचएम द्वारा की जा रही है़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version