Muzaffarpur : ट्रांसफाॅर्मर बदलने की मांग को लेकर पावर सब स्टेशन में हंगामा

Muzaffarpur : ट्रांसफाॅर्मर बदलने की मांग को लेकर पावर सब स्टेशन में हंगामा

By ABHAY KUMAR | July 24, 2025 10:11 PM
an image

प्रतिनिधि, साहेबगंज वासुदेवपुर पंचायत के रसूलपुर में ट्रांसफाॅर्मर बदलने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने गुरुवार को पावर सब स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ट्रांसफाॅर्मर बदलने को लेकर जेइ पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं ने बताया कि वहां 25 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगा था, जो बीते 19 जुलाई को जल गया. इसके बाद वहां 16 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया, जो गुरुवार की सुबह में जल गया. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि जेइ ने 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाकर भरोसा दिलाया था कि वहां 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर जल्द लगवा दिया जायेगा. उपभोक्ताओं का कहना था कि अत्यधिक लोड होने के कारण 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया. अगर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया होता, तो उस ट्रांसफार्मर के जलने की नौबत नहीं आती़ इधर, जेइ ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया पूरी कर कागजात उच्चाधिकारी को भेज दिया गया है. दो से तीन दिनों में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जायेगा. मौके पर उप मुखिया के पति पवन कुमार, बबन सिंह, अमर कुमार, रामजीत कुमार, कुंदन आदर्श, ब्रजकिशोर राय, विनोद कुमार राय, मो मुमताज आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version