एलएचबी कोच में साइड वाटर फिलिंग के लिए जंक्शन पर होगी अलग व्यवस्था

एलएचबी कोच में साइड वाटर फिलिंग के लिए जंक्शन पर होगी अलग व्यवस्था

By LALITANSOO | July 4, 2025 7:36 PM
an image

:: ट्रेनों में यात्रियों को नहीं होगी पानी की दिक्कत, सोनपुर रेलमंडल की नयी पहल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेल यात्रियों को अब लंबी दूरी की ट्रेनों में पानी खत्म होने की शिकायत से जूझना नहीं पड़ेगा. भारतीय रेलवे के सोनपुर रेलमंडल ने एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, मंडल ने बरौनी और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर साइड वाटर फिलिंग की विशेष व्यवस्था के लिए 56.39 लाख से अधिक का टेंडर जारी किया है. इस नयी व्यवस्था के लागू होने के बाद, बरौनी और मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में पानी भरने की सुविधा अलग से उपलब्ध होगी. यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि आधुनिक एलएचबी कोचों में पानी की खपत अधिक होती है, और पानी खत्म होने की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं. यात्रियों की असुविधा को देखते हुए, सोनपुर रेलमंडल ने इन दो प्रमुख स्टेशनों पर पानी भरने की व्यवस्था को मजबूत करने का निर्णय लिया है. यह योजना यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाएगी. वहीं लंबी यात्रा के दौरान पानी की कमी के कारण किसी को परेशानी नहीं होगी. बता दें कि हाल में लगभग ट्रेनों में हर दिन पानी की समस्या सामने आती है. दो से तीन सौ किमी. तक बगैर पानी के लोग सफर करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version