एनडीए सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को दिया बड़ा तोहफा, गांवों में तेजी से होगा विकास : एमएलसी
There will be rapid development in villages: MLC
By Devesh Kumar | June 12, 2025 9:05 PM
::: मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों की शक्ति बढ़ाने पर जदयू एमएलसी ने खुशी जाहिर की, कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अब तेजी से होगा विकास
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों की शक्ति बढ़ाने तथा उन्हें दुर्घटना बीमा सहित अन्य लाभ देने के राज्य सरकार के फैसले पर जदयू के विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ने अपार खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से उनकी मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए पूरा किया है. दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वे लगातार मुख्यमंत्री से मिलकर पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा और मान-सम्मान बढ़ाने की मांग करते रहे हैं. उनकी इस बात को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने संज्ञान में लिया और इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पारित कर दिया. श्री सिंह ने इस फैसले को एक बड़ी जीत बताया, जिससे मुखिया सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि मजबूत होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी तर्ज पर विकास को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के मजबूत इरादों और प्रयासों के कारण ही संभव हो सका है. यह निर्णय ग्रामीण लोकतंत्र को और सशक्त बनायेगा और जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को बढ़ावा देगा. जिला परिषद से होने वाले कार्यों में भी तेजी आयेगी. 15 लाख रुपये तक की योजनाओं का काम अब विभागीय स्तर पर ही होगा. टेंडर प्रक्रिया के झंझट से सरकार ने मुक्ति दे दी है. दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के साथ अब सामान्य मौत पर भी राज्य सरकार पांच लाख रुपये का अनुदान पंचायत प्रतिनिधियों के आश्रितों को देने का काम करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.