Bihar: AC चला कर चोरों ने चुपचाप उड़ाए 10 लाख के गहने, जदयू नेता के घर में फिल्मी अंदाज में बड़ी चोरी
Bihar News: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बटलर कॉलोनी में जदयू के पूर्व प्रवक्ता कुमारेश्वर के घर चोरों ने फिल्मी अंदाज़ में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एसी चला कर भीतर सो रहे दंपति को भनक तक नहीं लगी और चोरों ने करीब 10 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
By Abhinandan Pandey | May 27, 2025 8:25 PM
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर के किराये की मकान से चोरों ने 10 लाख की संपत्ति बीती रात चोरी कर ली. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा बटलर कॉलोनी की बताई जा रही है. चोर घर के पीछे से रेलवे पटरी होकर आया. खिड़की के ग्रिल को उखाड़ कर कमरे में प्रवेश किया. दरवाजा अंदर से बंद करके एसी चलाकर पूरी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोदरेज, ट्रंक व अलमारी को तोड़कर उसमें रखे नौ लाख की सोने व चांदी की ज्वेलरी, कीमती बनारसी साड़ी और आठ हजार नकदी समेत 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
वारदात के समय सोए हुए थे पति-पत्नी
वारदात के समय दूसरे कमरे में जदयू नेता कुमारेश्वर व उनकी शिक्षिका पत्नी सुचिता कुमारी सोई हुई थी. मंगलवार की सुबह जब वे लोग सोकर उठे तब उनको चोरी की जानकारी हुई. ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. रेलवे ट्रैक की ओर से आने के कारण चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद नहीं हो पायी है.
बटलर कॉलोनी में रहते हैं जदयू नेता कुमारेश्वर
कुमारेश्वर ने बताया है कि वे मूल रूप से शहर के इमलीचट्टी के रहने वाले हैं. वर्तमान में संजय सिनेमा के सामने बटलर कॉलोनी में रहते हैं. पत्नी सुचिता कुमारी सरकारी शिक्षिका है. वहीं, उनका पुत्र विवेक राज भी बीपीएससी से शिक्षक नियुक्त हुए हैं. वर्तमान में वह दरभंगा जिला के बेनीपुर में पोस्टेड है. यहां उन्होंने तीन रूम का फ्लैट रखा है.
सोमवार की रात 11:30 से 11:45 के बीच में दोनों पति- पत्नी खाना खाकर सोने चले गए. पीछे वाला कमरा जो रेलवे ट्रैक से सटा हुआ है उसी कमरे की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.