मीनापुर : रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए गैंगरेप मामले का तीसरे आरोपी मनीष कुमार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को रामपुरहरि चौक से गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली कि मनीष रामपुर हरि चौक पर बैठा हुआ है. उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि बीते मंगलवार को रामपुरहरि थाना क्षेत्र के उसी गांव के तीन युवकों ने शौच के लिए रात में निकली युवती को बंसबाड़ी में ले जाकर गैंगरेप किया था. बुधवार को ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपी राजा कुमार व मिठू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही थी़
संबंधित खबर
और खबरें