नौ अगस्त को दोपहर 1.24 तक बंधेगी नेह की डोर

नौ अगस्त को दोपहर 1.24 तक बंधेगी नेह की डोर

By Vinay Kumar | July 29, 2025 8:53 PM
an image

दोपहर 1.24 के बाद भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि शुरू आयुष्मान, सौभाग्य व स्थिर योग बनायेगा फलदायक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार रक्षाबंधन नौ अगस्त को मनेगा. यह रक्षाबंधन भ्रदा से मुक्त है, इसलिये राखी बांधने का शुभ मुहूर्त अहले सुबह से ही शुरू हो जायेगा. पूर्णिमा तिथि आठ अगस्त की दोपहर 1.40 बजे शुरू होगी, जो नौ अगस्त को दोपहर 1.24 बजे समाप्त होगी. ऐसे में नौ अगस्त को उदयकाल में पूर्णिमा मिल रही है, इसलिये इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जायेगा. पं प्रभात मिश्रा ने कहा कि रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह से ही शुरू हो जायेगा, लेकिन राखी बांधने के लिए दोपहर 1.24 मिनट तक का ही समय है. इसके बाद भाद्रपद मास की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जायेगी. राखी बांधन के लिए सावन मास की पूर्णिमा तिथि ही उत्तम रहती है. विशेष मुहूर्त सुबह 5.39 बजे से दोपहर 1.24 बजे तक है. इस दिन श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि भी रहेगी. इस दिन श्रवण नक्षत्र 3.23 बजे तक रहेगा. पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से लेकर दिन में 1.24 बजे तक रहेगी. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य योग व स्थिर योग भी व्याप्त रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version