केस उठाने की दी धमकी, मारा भी

केस उठाने की दी धमकी, मारा भी

By Premanshu Shekhar | April 27, 2025 8:24 PM
an image

मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र एक माेहल्ले में युवती के साथ छेड़खानी व अपहरण के आरोपी ने केस उठाने का दबाव बनाने के लिए उसके घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपी ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और गाली-गलौज करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. युवती की मां और पिता ने काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया कि पिछले वर्ष युवती के साथ छेड़खानी और अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले में आरोपी की जमानत कोर्ट से खारिज हो चुकी है.इसके बावजूद आरोपी व उसके परिजन लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. शनिवार रात आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ पीड़िता के घर पर हमला कर दिया. जानकारी मिलने पर काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version