प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के एनएच-722 रेवा रोड में पोखरैरा दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइक की हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने पीएचसी मड़वन भेज दिया, जहां से जख्मी की गंभीरता को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जख्मी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के जयमल डुमरी निवासी शंभू सिंह के पुत्र छोटू सिंह (22) और महेश्वर सिंह के पुत्र राजाबाबू (22) के रूप में हुई़ एक अन्य घायल की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं जैतपुर पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, छोटू और राजा पोखरैरा पंप से पेट्रोल लेकर एनएच पर पहुंचे थे़ तभी मुजफ्फरपुर से सरैया की तरफ जा रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. घटनास्थल जैतपुर और करजा थाना की सीमा पर होने के कारण करजा थाना की डायल 112 की टीम ने घायलों को पीएचसी मड़वन पहुंचाया. वहां से तीनों जख्मी को रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें