: सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई : दारोगा रेखा कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी : रुपये नहीं देने पर ऑटो चालक से होती थी मारपीट संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर ऑटो स्टैंड में अवैध वसूली करते तीन दबंग को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर के मो. शमशाद, सदर थाना के भगवानपुर पोखर के राजीव राज और यादव नगर वार्ड -10 के सन्नी सौरभ के रूप में की गयी है. तीनों के पास से 17 हजार 820 रुपये बरामद किया गया है. मामले को लेकर दारोगा रेखा कुमारी के बयान पर तीनों के खिलाफ मंगलवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पूछताछ करने के बाद तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा रेखा कुमारी ने बताया है कि वह सोमवार को गश्ती में थी. इसी दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर ओवरब्रिज किनारे यादव नगर ऑटो स्टैंड में अवैध वसूली की जा रही है. सूचना के आलोक में वह पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ऑटो से तीन लोग भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस जवानों ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. उनकी तलाशी लेने पर पॉकेट से 17 हजार 820 रुपये नकदी बरामद किया गया. जानकारी हो कि भगवानपुर ओवरब्रिज पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली की लगातार शिकायत वरीय पदाधिकारियों को मिल रही थी. बीते दिनों रंगदारी के रूप में दबंगों को रुपये नहीं देने पर उनकी बेल्ट से पिटाई कर दी गयी थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इधर, पांच दिन पहले एसएसपी सुशील कुमार ने जीरोमाइल गोलंबर पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली की शिकायत पर स्वयं कार्रवाई की थी. इस दौरान पांच लोगों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया था. एसएसपी ने सभी डीएसपी को ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें