मनियारी में झाड़-फूंक के बहाने तीन लुटेरों ने उड़ाये लाखों के जेवर

मनियारी में झाड़-फूंक के बहाने तीन लुटेरों ने उड़ाये लाखों के जेवर

By PRASHANT KUMAR | June 17, 2025 10:38 PM
an image

: अख्तियारपुर परेयां पंचायत के बलड़ा किशुन गांव का मामला प्रतिनिधि, मनियारीअख्तियारपुर परेयां पंचायत के बलड़ा किशुन गांव में झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक बनकर पहुंचे तीन लुटेरों ने लाखों के जेवर उड़ा लिये. हालांकि पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में थाने में आवेदन नहीं दिया है. पीड़ित काजल कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे एक बाइक सवार तीन बाबा घर के सामने रूके. मेरी सासू मां धर्मशिला देवी को कहने लगा कि हम सभी बाबा हैं. अपने गर्भवती पतोहू को बुलाओ. उसके सिर पर मसान सवार है. बाबाओं ने मुझे काली रंग के पालीथीन में साथ मुट्ठी अरवा चावल लाने को कहा. उन्होंने मुझे बैठाकर बोला कि तुम्हारे सिर पर पड़ोस की महिला ने मसान डाल दिया है,जिससे नहीं हटाने पर तुम और तुम्हारे पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो जायेगी. तुम अपने घर में रखे सुहाग से जुड़ी सभी गहने लेकर रखो. हम सभी की पूजा करेंगे. हम अपनी सुहाग से जुड़ी ढोलना, अंगूठी, टिका, जितिया,पायल व 2200 रुपए नगद उनके पास रख दिया. उन्होंने अगरबती निकाली और सभी आभूषण पर घुमाते हुए मुझे बोला कि घर के पीछे पोखर किनारे जाओ और वहां बैठकर ईश्वर का ध्यान करना जब तक अगरबती पूरी तरह जल नहीं जाये. मेरे जाने के बाद इन बाबाओं ने मेरी सास को भी तुलसी के पेड़ के नीचे बैठाकर बताए मंत्र जाप बोलने को कहा. मौका देखते ही सभी बाबाओं ने मेरी दो से ढाई लाख के जेवर और रुपए लेकर भाग निकले. लौटने पर ग्रामीणों के बताने पर सभी लोग कुछ दूर तक बाबाओं की खोजबीन की. मगर सभी फरार हो चुके थे. बाइक पर बैठे तीनों नौजवान थे. सभी टीका चंदन किए हुए थे. थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.वहीं, पंसस सह पकाही मंडल अध्यक्ष ई. दीपक कुमार सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे तांत्रिक के वेश में घूम रहे ऐसे लुटेरों से सावधान रहें और किसी भी तरह के अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version