11 लाख की शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, चार फरार

11 लाख की शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, चार फरार

By ABHAY KUMAR | March 30, 2025 9:59 PM
an image

मद्दनिषेध पटना की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी वाहन व दो घरों से 696 लीटर विदेशी शराब बरामद प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की कर्णपुर दक्षिण पंचायत के कर्णपुर टोले ककराचक में मद्य निषेध पटना की टीम की सूचना पर पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान एक घर से और एक वाहन पर लदी विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को पकड़ लिया गया. वहीं मामले में एएलटीएफ प्रभारी प्रितेश गिरि के बयान पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने सात तस्कर व जब्त वाहन के चालक व मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह मद्य निषेध पटना की टीम को मोबाइल से शराब खरीद-बिक्री करने की सूचना मिली़ इसके बाद बोचहां थाने की पुलिस ने कर्णपुर टोले ककराचक में छापेमारी की़ इस दौरान एक मैजिक वाहन पर लदा 750 एमएल के 10 कार्टन, चंदन कुमार के घर से 15 कार्टन और चुन्नू पासवान के घर से 22 कार्टन 10 बोतल, 375 एमएल की 33 बोतल और 29 कार्टून शराब बरामद की गयी़ पुलिस ने फास्ट टैग, वाहन और 11 लाख के 396 लीटर विदेशी शराब जब्त कर थाना ले आयी. वहीं गिरफ्तार अहियापुर थाना के फतेहपुर गांव के गुड्डू कुमार, राघोपुर के कौशल कुमार और रामपुर हरि थाना के मकसूदपुर के त्रिपुरारि मिश्र शामिल है. फरार चार तस्करों में बोचहां थाने के कर्णपुर टोले ककराचक के उमा पासवान, चुन्नू पासवान, चंदन कुमार और रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के सुमंत मिश्र व वाहन का चालक शामिल है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब सुमंत मिश्र की है, जिसे उमा पासवान, चुन्नू पासवान और चंदन कुमार ने मंगवायी थी. उसके बाद पुलिस ने तीनों के घर पर छापेमारी कर शराब बरामद की़ थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है़ साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version