खुदीराम बोस स्मारक स्थल से निकलेगा जुलूस, चौक-चौराहे होंगे जाम उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बुधवार को इंडिया गठबंधन जिले में चक्का जाम करेगा. इस दौरान एनएच सहित सभी प्रखंडों और शहरों के चौक-चौराहे जाम किये जायेंगे. इससे आवागमन बाधित रहेगा. इस दौरान गठबंधन में शामिल सभी दल जुलूस निकाल कर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचेंगे. यहां से सभी दलों का संयुक्त जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों को जाम करेगा. इसकी तैयारी के लिए मंगलवार को विभिन्न दलों ने बैठक की. भाकपा माले ने प्रखंडों में बंदी को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की. माले सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि गठबंधन की सभी पार्टियां और ट्रेड यूनियन इसमें शामिल होंगे. प्रचार और नुक्कड़ सभा में ऐक्टू के जिला सचिव मनोज यादव, जितेंद्र यादव, रामबालक सहनी, खेत मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष होरिल राय, जिला सचिव रामनंदन पासवान, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, मो आरिफ हुसैन, ट्रेड यूनियन नेता नीलकमल, रामबली मेहता, विमलेश मिश्र, राजेश रंजन, वीरबहादुर सहनी, वीरेंद्र पासवान, रसोईया संघ के जिला सह सचिव संजय दास, प्रेमलाल राय, ऐक्टू कार्यकर्ता राजकिशोर राम सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें