तुर्की में 2 घंटे तक रुकी रही मुजफ्फरपुर आ रही ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा और तोड़े गमले
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर चलने वाली स्पेशल ट्रेन के लेट होने से आक्रोशित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. पहले से आठ घंटे लेट चल रही ट्रेन जब तुर्की में दो घंटे खड़ी रही तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया.
By Anand Shekhar | August 16, 2024 10:57 PM
Bihar News: आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली ट्रेन संख्या 05220 को गुरुवार को तुर्की स्टेशन पर करीब दो घंटे तक रोके जाने पर यात्रियों ने हंगामा किया. ट्रेन पहले से ही आठ घंटे से अधिक लेट थी. यह सुबह आठ बजे हाजीपुर से रवाना हुई, जबकि परिचालन से जुड़े रेल कर्मियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं है. जिसके बाद ट्रेन को तुर्की स्टेशन पर रोका गया.
यात्रियों ने किया हंगामा
काफी देर ट्रेन रुकने पर जब नहीं बढ़ी, और पीछे से आ रही ट्रेनों को आगे निकाला जा रहा था. इसे देख कर लगभग यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर के लिये स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. नाराज यात्रियों ने पौधे लगे कुछ गमले भी तोड़ दिये. बाद में स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
दोपहर 12:30 में ट्रेन पहुंची मुजफ्फरपुर
यात्रियों को बताया गया कि गाड़ी संख्या- 55122 सिवान से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा सकते हैं. कुछ लोग पैसेंजर से गए कुछ यात्रियों के पास अधिक सामान था, वे नहीं जा सके. ट्रेन दोपहर के 12.30 बजे के करीब मुजफ्फरपुर पहुंची.
कई ट्रेनों को निकाला गया आगे
ट्रेन से सफर कर रहे एक यात्री अभिषेक कुमार, सूरज कुमार ने बताया एक तो दिल्ली से यह ट्रेन लगातार लेट होती चली गयी. इस अव्यवस्था को लेकर सभी यात्री काफी परेशान हुए. वहीं इस ट्रेन को रोक कर गरीब रथ एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों को आगे निकाला गया.
दें कि हाल में ही मुजफ्फरपुर से आनंद विहार नियमित स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई है. हालांकि आनंद विहार से आने वाली रैक लगातार 8 से 10 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंच रही. शुक्रवार को भी यह ट्रेन 7 घंटे लेट सुबह के 7.40 बजे मुजफ्फरपुर आयी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.