महिला किसानों को दिया जलवायु अनुकूल खेती का प्रशिक्षण

महिला किसानों को दिया जलवायु अनुकूल खेती का प्रशिक्षण

By ABHAY KUMAR | March 29, 2025 10:20 PM
an image

कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में महिला किसान मेले का आयोजन प्रतिनिधि, कुढ़नी कृषि विज्ञान केंद्र तुर्की में वृहत महिला किसान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. पीएस पांडेय कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह निदेशक अनुसंधान, डॉ. मयंक राय निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. पीपी श्रीवास्तव अधिष्ठाता, मत्स्य महाविद्यालय ढोली, डॉ. उषा सिंह अधिष्ठाता सामुदायिक महाविद्यालय पूसा तथा डॉ. मोती लाल मीणा वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष केवीके तुर्की, डॉ. रोहित मौर्या वैज्ञानिक उद्यान, डॉ. अर्पिता नालिआ वैज्ञानिक फसल उत्पादन, डॉ. बीसी अनु वैज्ञानिक पौधा संरक्षण, डॉ पंकज मलकानी वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी एवं डॉ दिव्या कुमारी वैज्ञानिक शामिल हुए. मेले में 2590 कृषक महिलाओं ने भाग लिया. मेले में महिला कृषकों को जलवायु अनुकूल कृषि, प्राकृतिक खेती, जैविक सब्जी उत्पादन, जैविक बीज उत्पादन, कृषि ड्रोन, मशरूम उत्पादन, आदि विषय पर महिला कृषकों को जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पीएस पांडेय ने महिलाओं के विकास के लिए विश्वविद्यालय की उन्नत तकनीकियों जैसे-कृषि ड्रोन, जैविक शहद, जैविक मशरूम उत्पादन प्राकृतिक खेती आदि पर विशेष जोर दिया़ साथ ही फसलों के मुल्य संवर्द्धन के उत्पादों द्वारा महिलाओं को सस्क्त बनाना, तथा महिला कृषकों के लिए कृषि यत्रीकरण के माध्यम से लाभांवित करने की जानकारी मेले में दी गयी. महिलाओं को पोषण वाटिका के लिए सब्जियों के बीज वितरण किये गये तथा 15 प्रगतिशील महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version