परिवहन विभाग ने नये सिरे से एमवीआइ को सौंपी जिम्मेदारी

परिवहन विभाग ने नये सिरे से एमवीआइ को सौंपी जिम्मेदारी

By KUMAR GAURAV | June 20, 2025 8:50 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग द्वारा सूबे के सभी जिलों में एमवीआइ को नये सिरे से कार्य आवंटित किया है. पहले जिले में एक से दो एमवीआइ होते थे, लेकिन अब एक जिले में चार से पांच एमवीआइ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुजफ्फरपुर में भी पांच एमवीआइ कार्यरत हैं. विभाग द्वारा समय से कार्य का निबटारा करने और राजस्व वसूली को बढ़ाने को लेकर सभी के बीच कार्य आवंटित करते हुए समय से कार्य निष्पादन के निर्देश दिये हैं. इसके साथ जिन एमवीआइ को दूसरे जिले का अतिरिक्त प्रभार था, उससे मुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. जिले में एमवीआइ वन अरविंद कुमार को एमवीआइ टैक्सेशन, एपी (बाहर के गाड़ियों की इंट्री), ट्रांसफर और रजिस्ट्रेशन की जिम्मेवारी सौंपी है. एमवीआइ टू पंकज कुमार को परमिट का कार्य, एमवीआइ थ्री राकेश रंजन को लर्निंग लाइसेंस व ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य दिया गया है. एमवीआइ फोर सिद्धु कुमार को फिटनेस और एमवीआइ फाइवरंज कुमार गुप्ता को आरएस और प्रदूषण कार्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version