जिला बार एसोसिएशन में आयोजित हुई शोकसभा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने की. इसमें सर्वसम्मति से श्रद्धांजलि के बाद न्यायिक कार्य से अधिवक्ताओं के अलग रहने का निर्णय लिया गया. अधिवक्ताखाना ब्लॉक नंबर एक में भी शोक सभा आयोजित कर संजय कुमार वर्मा के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की गयी और दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देने वालों में वरीय अधिवक्ता श्री केशव कुमार, वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार, संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह, विनोद कुमार, जयमंगल प्रसाद, दीपक कुमार, विभूतिनाथ झा, सुधीर कुमार ओझा, श्वेता कुमारी, दीपक कुमार, वरीय कार्यकारिणी सदस्य कामरान, वेदी कुमारी, मो अकील, आशुतोष चंदन, दिलीप कुमार, वरीय अधिवक्ता श्याम शंकर प्रसाद सिन्हा, वरीय अधिवक्ता देवेंद्र राय, अजय नारायण सिन्हा सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें