ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत

ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत

By ABHAY KUMAR | April 7, 2025 1:24 AM
an image

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप रविवार को एक बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंद दिया. इस घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पुलिस ने जख्मी महिला को सीएचसी में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही गांव निवासी 45 वर्षीय पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई़ बताया गया कि दंपती मोतीपुर बाजार स्थित एक दुकान में काम करते थे. काम से घर लौटने के दौरान रास्ते में पुरानी बाजार गांव के समीप एनएच-27 पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना में पवन कुमार श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी मीना देवी जख्मी हो गयी. घटना के बाद मौके पर थोड़ी देर के लिए जाम हो गया. इससे घटनास्थल की दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गयीं. हालांकि बीडीओ अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय के तत्परता से जाम हटवाया जा सका. घटना की सूचना मिलते परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया गया. पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version