मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस ने एक साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो. अरमान उर्फ ननकी और नूर आलम उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस को लंबे समय से इन दोनों की तलाश थी. जानकारी के मुताबिक, 2024 में मझौलीया से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाये और कोर्ट से वारंट हासिल किया. इसके बावजूद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मझौलीया में छिपा हुआ है. इसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि लंबे समय से इनकी तलाश जारी थी और गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें