सकरा़ पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से दरभंगा जिले के कपरपूरा एवं अतरबेल गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में दरभंगा जिले के करपूरा गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार एवं अतरबेल गांव निवासी मुकेश सहनी है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पर वर्ष 2021 में सकरा थाने में लूट के मामले में केस दर्ज है. उसमें उक्त दोनों आरोपी चार वर्षों से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें