प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित सीएसपी लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने रविवार को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया़ इस दौरान लूट में प्रयुक्त पल्सर बाइक और लूट गया एक मोबाइल भी बदमाशों के पास से बरामद किया गया़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस के बयान पर धराये दोनों बदमाशों के खिलाफ स्मैक के धंधे से संबंधित एक अलग मामला थाने में दर्ज कर किया गया़ गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ चौक निवासी राजा बाबू कुमार व बरियारपुर निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई़ बताया गया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दो युवक आपत्तिजनक सामान के साथ पल्सर बाइक से मोतीपुर की तरफ से बड़कागांव गांव की तरफ आ रहे है़ं इसके बाद थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ बड़कागांव भुतहा पोखर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया़ इस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया़ इस दौरान उसकी व उसके गाड़ी की तलाशी ली गयी, दोनों के पास से चोरी के दो मोबाइल व चोरी की पल्सर बाइक की सीट के नीचे से पॉलीथिन में 20 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया़ इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया़ पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दोनों सहित उसके अन्य साथी स्मैक कारोबार के साथ-साथ लूटपाट भी करते है़ं विशनपुर चौक स्थित सीएसपी लूटकांड में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की़ वहीं लूटकांड में प्रयुक्त पल्सर बाइक व लूटे गये मोबाइल भी बरामद किये गये़ थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि लूटकांड में प्रयुक्त चोरी की बाइक व लूटे गये मोबाइल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है़ पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
संबंधित खबर
और खबरें