प्रतिनिधि, गायघाट गायघाट व बेनीबाद थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहाें पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि मंगलवार की सुबह बेनीबाद थाना क्षेत्र के बरूआरी ठीकापाही के समीप एनएच-27 पर हुए हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान सुपौल जिले के बलुआ बाजार निवासी मो अख्तर आलम के पुत्र नशीम अख्तर (35) के रूप में की गयी. एनएच-27 पर पुल की मरम्मत होने से बरूआरी पंजाबी चौक से बिठौली तक एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों का आवागमन होता है. युवक बाइक से ही सुपौल से पटना जा रहा था. इसी दौरान बरूआरी ठीकापाही के समीप अचानक सामने आये कुत्ते से बाइक टकरा गयी, जिससे युवक सड़क पर फेंका गया. वहीं पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक व कुत्ते दोनों को कुचल दिया. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. दूसरी घटना बेनीबाद थाना क्षेत्र के ही सियारी के समीप एनएच-27 पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने ठाेकर मार दी, जिससे युवक सड़क पर फेंका गया़ गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचाया़ रेफर किये जाने के बाद एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान गायघाट निवासी सोगारथ सहनी के पुत्र बबलू सहनी (25) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, घटना के समय युवक सियारी चौर में गेहूं कटनी कराने जा रहा था़ इसी दौरान हादसा हो गया. दरभंगा से परीक्षा देकर साहेबगंज लौट रहे युवकों की कार गड्ढे में गिरी तीसरी घटना गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव के समीप हुई, जिसमें एक कार एनएच-27 से गड्ढे में गिर गयी़ घटना में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के मो आफताब व करण कुमार कार से दरभंगा से परीक्षा देकर अपने घर साहेबगंज लौट रहे थे. उसी दौरान कार असंतुलित होकर बेरूआ गांव के समीप एनएच से 10 फीट नीचे गड्ढे में चली गयी. घटना में दोनों युवक को गहरी चोटें आयी़ं पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया़ वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें