मध्य विद्यालय नेकनामा के दो शिक्षक निलंबित

मध्य विद्यालय नेकनामा के दो शिक्षक निलंबित

By ABHAY KUMAR | March 12, 2025 9:51 PM
an image

वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डीपीओ की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई प्रतिनिधि, मीनापुर राजकीय मध्य विद्यालय, नेकनामा के प्रखंड शिक्षक कुमारी रंजू व पप्पू कुमार को बीइओ के आदेश से निलंबित कर दिया गया है. कार्रवाई वायरल वीडियो की पुष्टि होने के बाद की गयी है. वीडियो की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) द्वारा की गयी थी. जांच प्रतिवेदन डीइओ मुजफ्फरपुर को सौंपा गया था, जिसमें दोनों शिक्षकों पर पांच हजार रुपये की लेनदेन, मध्याह्न भोजन की राशि गबन, बच्चों की अधिक उपस्थिति दर्ज करना, समय से विद्यालय का संचालन नहीं करना, शिक्षकों के बीच गुटबाजी को प्रश्रय देना सहित अन्य कार्य शामिल है़ इन कृत्यों को अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता, पदीय दायित्व का निर्वह्न नहीं करना माना गया. जांच प्रतिवेदन के आधार पर बीइओ वंदना कुमारी ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा था. नहीं देने पर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली के तहत पत्रांक 295 के आदेशानुसार दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों को निलंबन की अवधि में प्रखंड संसाधन केंद्र मीनापुर से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. दोनों शिक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र क) अलग से गठित किया गया है. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने आदेश की प्रति दोनों शिक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version