प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर हाइस्कूल के समीप निजी जमीन से मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. भू-स्वामी की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देख दोनों ट्रैक्टर के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये़ वहीं तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी को चालक लेकर फरार हो गये. पीड़ित भू-स्वामी उनसर पंचायत के पराती गांव निवासी शिवनाथ राय ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उसकी निजी जमीन में जबरन मिट्टी का खनन किया जा रहा था. रोकने का प्रयास करने पर उल्टे अपहरण कर हत्या कर देने की धमकी देने लगा. मिट्टी खनन बहलोलपुर गांव के रणवीर सहनी की जेसीबी से किया जा रहा था, जिसे पराती गांव के दिलीप राय द्वारा ढुलाई की जा रही थी. इस दौरान 25 फुट जमीन में मिट्टी खनन कर गड्ढा कर दिया गया है. भू-स्वामी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि जबरन मिट्टी खनन करने की शिकायत मिली थी. मामले में दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें