आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे दोनों साहेबगंज. पुलिस ने माधोपुर हजारी निवासी अभिमन्यु यादव व वासुदेवपुर सराय निवासी छोटू कुमार को एक पिस्तौल व छह कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि माधोपुर हजारी स्थित फ्लावर मिल में जुटे बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास काे खंगाला जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें