मुजफ्फरपुर में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत, स्नान के दौरान हुआ हादसा

मुजफ्फरपुर के झिटकहियां गांव में तालाब में स्नान करने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, गमगीन माहौल में दोनों के शवों का दाह-संस्कार किया गया

By Anand Shekhar | April 28, 2024 9:57 PM
feature

मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के झिटकहियां गांव में रविवार की दोपहर तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हाे गया.

दो किशोर की डूबने से मौत

घटना के संबंध में बताया गया कि झिटकहियां गांव के ललित सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अंश कुमार व बमबम सिंह के पुत्र 12 वर्षीय शाहिल राज की तालाब में डूबने से मौत हुई है. घटना के समय दोनों किशोर गांव के ही निजी तालाब में स्नान करने गये थे.

सूचना पर पहुंचे ग्रामीण राजेश कुमार ने तालाब से दो युवकों को निकाला. इसके बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीनापुर लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृत अंश कुमार रामकृष्ण उच्च विद्यालय के 10वीं का छात्र तथा शाहिल राज झपहां निजी विद्यालय का छात्र था. दोनों दोस्त भी थे और भाई में अकेले था. अंश कुमार की मां पूजा देवी, दादा अजय कुमार एवं मृत शाहिल राज की मां रबी सिंह एवं पिता बमबम सिंह घटना के बारे में सुनते ही स्तब्ध हो गये. परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.

जांच के दिए गए आदेश

सीओ कुणाल गौरव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. गमगीन माहौल में शवों का दाह-संस्कार कर दिया गया.

Also Read : नवादा में रफ्तार का कहर, कार व इ-रिक्शा की भिड़ंत में एक की मौत, पांच घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version