प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव के पास रविवार को गंडक नदी में नहाने गये दो युवक डूब गये़ दोनों की पहचान फतेहाबाद गांव निवासी उमेश महतो के 19 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार एवं बबन महतो के 21 वर्षीय पुत्र लुटकुन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद नदी किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ अफरातफरी के माहौल के बीच लोगों ने नदी में लापता युवकों की खोज शुरू की़ लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शाम तक दोनों नदी मिले़ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी़ इसके बाद थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा़ टीम के सदस्य गंडक नदी में खोज करते रहे, डूबे युवकों का पता नहीं चल सका़ थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता युवकों को सोमवार की सुबह फिर से खोज की जायेगी. वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो था़
संबंधित खबर
और खबरें