सदर अस्पताल में निबंधन कराने के लिए हंगामा

Uproar for registration in Sadar Hospital

By Vinay Kumar | July 24, 2025 8:24 PM
an image

दो काउंटर से ही हो रहा निबंधन, मरीजों की बढ़ रही भीड़ उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में गुरुवार को निबंधन कराने को लेकर मरीजों और उनके परिजनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. सुबह से कतार में लगे लोगों का कहना था कि घंटों इंतजार के बाद भी उनका नंबर नहीं आया. कई मरीज निबंधन नहीं होने पर वापस लौट गये. मरीजों का कहना था कि सुबह 10 बजे लाइन में लगने के बावजूद उन्हें दोपहर एक बजे तक भी पर्ची नहीं मिल सकी. सिर्फ दो काउंटर चालू रहने के कारण भीड़ लगातार बढ़ती रही. कई बार पंक्ति तोड़ने को लेकर भी तीखी बहस और धक्का-मुक्की की नौबत आ गयी. इसकी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर की स्थिति देखी और कर्मियों से बातचीत की. अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि हेडमास्टर की बहाली से संबंधित मेडिकल जांच के लिये जिले भर से सैकड़ों अभ्यर्थी आ रहे हैं, जिस कारण भीड़ बढ़ गयी है. फोटो – दीपक – 20

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version