बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में चार एकड़ में यूनिट खोलने के लिए मिली स्वीकृति
ललितांशु, मुजफ्फरपुर
मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क कैटल फीड यूनिट का हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने के तहत एक और कैटल फीड की बड़ी यूनिट को मंजूरी मिल गयी है. पटना में बीते दिनों हुए बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में नयी कैटल फीड (पशु आहार) उत्पादन इकाइ स्थापित करने के लिए प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गयी. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि कैटल फीड कंपनी मेगा फूड पार्क में 500 करोड़ का निवेश करेगी. यह कंपनी उत्तर प्रदेश की है. फूड पार्क में कंपनी को यूनिट लगाने के लिए 4 एकड़ जमीन आवंटित किया गया है. इससे केवल पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता वाला आहार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. बता दें कि बीते वर्ष हुए बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से काफी रुझान बढ़ा है. देश-विदेश से उद्योगपति, निवेशक और आर्थिक विशेषज्ञों ने फूड पार्क का भ्रमण किया था.
—- आधुनिक तकनीक से लैस होगी कंपनी
—– पहले से छोटे बड़े डेढ़ दर्जन कैटल फीड यूनिट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है