नगर निगम क्षेत्र में अब तक 110 जीविका समूह का गठन
ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण व स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब जीविका शहरी क्षेत्रों में भी समूह का विस्तार कर रही है.अब तक नगर निगम क्षेत्र में 110 महिला समूह का गठन हो चुका है. निगम क्षेत्र में 550 समूह के गठन का लक्ष्य है. इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र की कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसके लिए समूह की महिलाओं को उनकी रुचि व क्षमता के अनुसार तकनीकी व गैर-तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.
शहरों में लागू होगा ग्रामीण विकास का मॉडल
जीविका की यह पहल शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण विकास के मॉडल को लागू करने का प्रयास है. ऐसी महिलाएं जो स्वरोजगार की इच्छुक नहीं होगी, उनसे मनरेगा, राशन, पेंशन, बीमा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित कार्य करायें जायेंगे. दहेज व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा. पढ़ी-लिखी महिलाओं को दीदी की लाइब्रेरी के तहत सामुदायिक पुस्तकालय व करियर डेवलपमेंट सेंटर का कार्यभार दिया जायेगा. महिलाओं, बच्चों को डिजिटल शिक्षा के बारे में जागरूक करेंगी.::::::::::::::
– अनीशा, डीपीएम, जीविकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है