शहरी क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी जीविका

Jeevika will connect women of urban areas with self-employment

By Vinay Kumar | July 15, 2025 6:50 PM
an image

नगर निगम क्षेत्र में अब तक 110 जीविका समूह का गठन

ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण व स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब जीविका शहरी क्षेत्रों में भी समूह का विस्तार कर रही है.अब तक नगर निगम क्षेत्र में 110 महिला समूह का गठन हो चुका है. निगम क्षेत्र में 550 समूह के गठन का लक्ष्य है. इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र की कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसके लिए समूह की महिलाओं को उनकी रुचि व क्षमता के अनुसार तकनीकी व गैर-तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

शहरों में लागू होगा ग्रामीण विकास का मॉडल

जीविका की यह पहल शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण विकास के मॉडल को लागू करने का प्रयास है. ऐसी महिलाएं जो स्वरोजगार की इच्छुक नहीं होगी, उनसे मनरेगा, राशन, पेंशन, बीमा, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित कार्य करायें जायेंगे. दहेज व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए उन्हें जागरूक किया जायेगा. पढ़ी-लिखी महिलाओं को दीदी की लाइब्रेरी के तहत सामुदायिक पुस्तकालय व करियर डेवलपमेंट सेंटर का कार्यभार दिया जायेगा. महिलाओं, बच्चों को डिजिटल शिक्षा के बारे में जागरूक करेंगी.::::::::::::::

– अनीशा, डीपीएम, जीविकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version