Muzaffarpur News:उत्तर बिहार में बढ़ रहे गर्भाशय कैंसर के मरीज

उत्तर बिहार में बढ़ रहे गर्भाशय कैंसर के मरीज

By Vinay Kumar | May 8, 2025 8:15 PM
an image

बढ़ी चिंता :

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पिछले एक वर्ष में होमी भाभा कैंसर अस्पताल की ओर से स्क्रीनिंग में 2196 महिलाओं में गर्भाशय कैंसर मिला, यह आंकड़ा चौंकाने वाला है. हर महीने स्क्रीनिंग मे 15-20 महिलाएं गर्भाशय कैंसर से पीड़ित मिल रही हैं. इसमें अधिकतर इस बीमारी के प्रति उदासीन है. उन्हें न तो इस कैंसर के बारे में मालूम है और न ही किसी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लेती हैं.इस कारण कैंसर का स्टेज बढ़ता रहता है.

88, 923 महिलाओं की हुई स्क्रीनिंग

होमी भाभा कैंसर अस्पताल की ओर से अब तक 88,923 महिलाओं की स्क्रीनिंग हो चुकी है. जिला अस्पतालों से लेकर होमी भाभा कैंसर अस्पताल में स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है. गर्भाशय कैंसर के शुरुआती लक्षण मिलने पर सफल इलाज भी हो रहा है. प्रभारी डॉ रविकांत ने बताया कि गर्भाशय का कैंसर सर्विक्स का कैंसर है. सर्विक्स गर्भाशय का निचला भाग होता है, जो प्रजजन अंग से जोड़ता है. यह संक्रमण शारीरिक संपर्क में आने पर एचपीवी संक्रमित कर सकता है. कोलपोस्कोपी के माध्यम से बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को आरंभिक अवस्था में पता लगाया जा सकता है. यदि पहले स्टेज में इसका इलाज हो जाये तो महिला स्वस्थ हो जाती है. होमी भाभा कैंसर अस्पताल में पहले स्टेज में आयी कई महिलाएं आज स्वस्थ है.

गर्भाशय कैंसर के ये हैं लक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version