मुजफ्फरपुर. फ्रॉड और धोखाधड़ी मामले में फरार आरोपित विवेक त्रिपुरा की तलाश में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस शहर पहुंची. यहां नगर थाने की पुलिस के सहयोग से सूतापट्टी स्थित छापेमारी करने आयी थी. हालांकि, इस नाम का कोई भी नहीं मिला. इसके बाद आसपास के लोगों से उसके संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाने के बाद पुलिस लौट गयी. बताया गया कि आरोपित विवेक त्रिपुरा के खिलाफ उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम जनपद रामपुर थाने में वर्ष 2024 में धोखाधड़ी ठगी समेत कई धाराओं में की एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले में कोर्ट से आरोपित के खिलाफ नाम पता सत्यापन को लेकर पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची थी.
संबंधित खबर
और खबरें