मुजफ्फरपुर में निबंधित कार का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का काटा चालान

Vaishali police issued challan for not wearing helmet

By KUMAR GAURAV | May 29, 2025 8:06 PM
an image

मुजफ्फरपुर में निबंधित कार का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का काटा चालान

– गाड़ी मालिक मृदुलकांत चालान कैंसिल कराने के लिए परेशान

– री-रजिस्ट्रेशन की अनुमति मिलने के बावजूद नहीं कट रहा टैक्स

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ट्रैफिक पुलिस और पुलिस द्वारा गलत चालान के आये दिन मामले सामने आ रहे हैं. इसमें एक अलग मामला सामने आया है, जिसमें मुजफ्फरपुर में निबंधित सैंट्रो कार (बीआर 06 आर 2887) का वैशाली पुलिस ने हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान 23 अप्रैल को लालगंज मानपुर में काट दिया. जबकि यह गाड़ी बाइक नहीं कार है, जिसके मालिक मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी मृदुलकांत है, उन्होंने गलत चालान को कैंसिल करने के लिए ईमेल के माध्यम से वैशाली पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी को ईमेल कर आवेदन किया. लेकिन अब तक इसमें सुधार नहीं हुआ. इस कारण मुजफ्फरपुर डीटीओ ऑफिस में इनका री-रजिस्ट्रेशन का मामला लटक गया है. पटना मुख्यालय से इनके ऑफ लाइन गाड़ी के इंट्री की अनुमति कुछ माह पहले आयी, लेकिन इसी बीच इनके नंबर पर एक गलत चालान कट गया, ऐसे में जब तक वह चालान जमा नहीं करते है तब तक वह री-रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क (टैक्स) जमा नहीं कर पा रहे हैं.

जिस बाइक का पुलिस ने चालान किया वह चोरी की

गलत चालान में सुधार के लिए देना होता आवेदन

परिवहन विभाग द्वारा पुलिस द्वारा काटे गये गलत चालान में सुधार के लिए जिस जिले में चालान काटा गया है उस जिले के ट्रैफिक पुलिस के हेड के पास आवेदक को संबंधित कागजात के साथ आवेदन देना होता है. जिसका सत्यापन कर ट्रैफिक पुलिस चालान में सुधार या कैंसिल करने के लिए उसे वह अपने जिले के डीटीओ को फॉरवार्ड करेंगे. जहां डीटीओ उक्त चालान को कैंसिल करने की दिशा में आगे की कार्रवाई करते हैं. इधर बताते चले कि मुजफ्फरपुर में भी आये दिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत चालान काटे जाने के मामले सामने आते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version