प्रोटेक्शन गैंग का आतंक: छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

Video of brutal beating goes viral

By CHANDAN | April 22, 2025 8:31 PM
feature

फोटो:: दीपक 16 से 18 संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो तीन से चार माह पुरानी बताई जा रही है और प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल 25 सेकंड के इस वीडियो में कुछ युवक एक छात्र पर लात-घूसों की बरसात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमलावर छात्र पर किसी बैनर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पिटाई खा रहा छात्र उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रहा है. बताया जाता है कि वीडियो में दिख रहे हमलावरों के खिलाफ पहले से ही अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने एक समुदाय के लड़कों पर जानलेवा हमला किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अहियापुर के अशोक विहार रोड नंबर दो में इस गैंग का आतंक व्याप्त है. बैरिया बस स्टैंड के पीछे स्थित होने के कारण इस इलाके पर पुलिस की नजर भी कम ही रहती है. पूर्व में भी इस जगह पर एक बड़ी घटना घटित हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यदि पुलिस इस गैंग पर लगाम नहीं लगाती है, तो आने वाले दिनों में यह गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version