पूर्व मध्य रेल मुख्यालय विजिलेंस टीम की जंक्शन पर छापेमारी से हड़कंप

Vigilance Team's raid at the junction caused a stir

By LALITANSOO | June 5, 2025 8:17 PM
feature

पार्सल कार्यालय के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने मुजफ्फरपुर पार्सल कार्यालय के तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया. टीम ने पार्सल बुकिंग कार्यालयों के सभी रजिस्टरों की गहन जांच की और लीची लोडिंग के साथ-साथ रेलवे से भेजे जा रहे अन्य सामानों के बारे में भी जानकारी जुटाई. इस दौरान कुछ रेल कर्मियों के पॉकेट की तलाशी भी ली गयी, जिससे उनके पास से कुछ नकद राशि बरामद हुई. बताया जा रहा है कि व्यापारियों से सामान बुकिंग के नाम पर अधिक पैसे लेने की शिकायतें पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक पहुंची थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी के दौरान तीनों रेल कर्मियों की जेब से थोड़ी-बहुत रकम मिली. विजिलेंस टीम ने इन पैसों को जब्त कर बुकिंग कार्यालय में जमा करा दिया है. वहीं विजिलेंस टीम ने उन तीनों रेल कर्मियों को अब इन पैसों का हिसाब देने के लिए कहा है. विजिलेंस अधिकारियों ने सभी संबंधित व्यक्तियों से अलग-अलग पूछताछ की है, और इस पूरी कार्रवाई की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. विजिलेंस की इस टीम में प्रवीण कुमार, नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version