मुजफ्फरपुर में होगा विकल्प का राज्य सम्मेलन

मुजफ्फरपुर में होगा विकल्प का राज्य सम्मेलन

By Vinay Kumar | June 16, 2025 8:58 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा विकल्प की राज्य कमेटी ने सोमवार को मालीघाट स्थित कार्यालय में बैठक कर राज्य सम्मेलन नवंबर के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरपुर में करने का फैसला लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में विकल्प के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ तैयब हुसैन के निधन, विमान दुर्घटना में मारे गए देश के नागरिकों व युद्ध विभीषिका में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि से हुई. राज्य सचिव बैजू कुमार ने पूर्व में किये गये संगठन के कार्यों को प्रतिनिधियों के बीच रखा. प्रस्तुत प्रतिवेदन में कुछेक संशोधन के साथ सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में संगठन को मजबूत करने व सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया और अधिक संख्या में सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम के आयोजन करने की बात कही गयी. वहीं समाज में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ती छेड़खानी पर चिंता जतायी गयी. बैठक में छपरा, सीवान, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में प्रो कृष्णनंदन सिंह, दीपक कुमार, उदयशंकर गुड्डू, चंद्रमोहन प्रसाद, विभाकर विमल, धीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार वर्मा, पूजा कुमारी, नारायण कुमार, अरुण कुमार कुशवाहा, अमन कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी व पुष्पांजलि कुमारी मौजूद रहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version