फकुली में फ्लाइओवर निर्माण में ग्रामीण डाल रहे बाधा

Villagers are creating hindrance

By KUMAR GAURAV | July 25, 2025 8:27 PM
an image

– एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने डीएम को लिखा पत्र – काम पूरा करने के मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की मांग वरीय संवाददाता, मुजफ्फ्फरपुर एनएचएआइ द्वारा सड़क परिवहन को सुगम बनाने को लेकर एनएच 22 महुआ चौक और फकुली में चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीण बाधा डाल रहे है. इसको लेकर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरबिंद्र कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर इन दोनों महत्वपूर्ण जगहों पर चले रहे निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिसमें बताया कि जो एजेंसी इन जगहों पर निर्माण कर रही है उनके द्वारा एनएचएआइ को सूचित किया गया है कुछ ग्रामीण जमीन के अधिग्रहण के बाद भी उस पर काम नहीं होने दे रहे हैं. ऐसे ग्रामीणों की सूची भी एनएचएआइ के पदाधिकारी ने डीएम को अनुरोध पत्र के साथ सौंपी है. योजना के तहत एनएच 22 (पुराना एनएच 77) और एसएच 49 (वाई जंक्शन) महुआ चौक के पास फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. जिसमें अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा कि जा चुकी है. लेकिन फकुली मौजा में कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है. जिसे दूर करने के लिए प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता है. ताकि जल्द से जल्द से निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version