Muzaffarpur : घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Muzaffarpur : घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By ABHAY KUMAR | April 22, 2025 10:21 PM
feature

मोतीपुऱ कथैया थाना क्षेत्र के फतेहा एचएस-87 से मोहन छपरा गांव तक बन रही में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने मुखिया पति मदन सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया. उपमुखिया नवलकिशोर सिंह मोईनुद्दीन, मुन्ना सिंह, शिवचंद्र यादव, गनौर दास, विजय राय, मो मोईन, गौतम रजक, विजय पटेल आदि का आरोप है कि सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा धांधली की जा रही है. गुणवत्ताविहीन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक द्वारा निर्माण स्थल पर शिलापट्ट भी नहीं लगाया है. सड़क बनने के साथ ही क्रैक कर रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार वरीय पदाधिकारी से लेकर स्थानीय पदाधिकारी से शिकायत की़ परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले उनके संज्ञान में नहीं है. जानकारी ली जा रही है. जांच कर कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारी को भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version