: मानव तस्करी निषेध दिवस पर जंक्शन पर संगोष्ठी का आयोजन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जंक्शन के वीआईपी कक्ष में संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारी और पर्यवेक्षकों के साथ-साथ तीन प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं रेलवे चाइल्ड लाइन, निर्देश और आईडीएफ के समन्वयक और केस वर्कर भी शामिल हुए. इसका मुख्य उद्देश्य चाइल्ड ट्रैफिकिंग (बाल तस्करी) को रोकने के लिए आवश्यक कदमों पर गहन विचार-विमर्श करना था. उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों ने इसे एक गंभीर चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इस पर अंकुश लगाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किये. बैठक का संचालन स्टेशन अधीक्षक (योजना) प्रियदर्शी राजीव ने किया. उन्होंने चाइल्ड ट्रैफिकिंग से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे चर्चा को सही दिशा मिली. इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, आरपीएफ के निरीक्षक मनीष कुमार उपस्थित थे. तीनों स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यक्रम समन्वयक ने भी अपने अनुभवों से सभी को अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है