औराई. बागमती नदी के जलस्तर में शुक्रवार को लगातार कमी दर्ज की गयी. इस कारण क्षेत्र के कटौझा में बागमती का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है़ जल संसाधन विभाग के अनुसार, कटौझा में बागमती का जलस्तर में लगभग 90 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी है़ जलस्तर में कमी होने से बाढ़ पीड़ित विस्थापितों की समस्या फिलहाल कम हो गयी है़ वहीं परियोजना बांध के अंदर रह रहे एक दर्जन विस्थापित गांव के लोग अब भी नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें