प्रखंड के जल स्रोतों की होगी पहचान, पानी की भी जांच

प्रखंड के जल स्रोतों की होगी पहचान, पानी की भी जांच

By Vinay Kumar | June 12, 2025 6:44 PM
an image

विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश मॉनसून सीजन से पूर्व शुरू की गयी तैयारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों की पहचान करेगा और पेयजल का नमूना जमाकर पटना के लोक स्वास्थ्य संस्थान से पानी की जांच करायेगा. इस कार्य में विभाग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयाेग लेगा. यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी सिविल सर्जन को दिया है. बाढ़ से पूर्व तैयारी के लिए विभाग को प्रखंड व जिला स्तर पर पेयजल की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए अभी से काम करने को कहा गया है. इसके अलावा बाढ़ से पूर्व कुत्ता काटने की दवा एंटी रैबीज व सांप काटने के बाद दवा की उपलब्धता रखने को कहा है. जिन दवाओं की आपूर्ति बीएमआइसीएल द्वारा नहीं की जा रही है, उसे स्थानीय स्तर पर खरीद करने को कहा गया है. बाढ़ के समय स्वास्थ्य विभाग नौका औषधालय से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचेगा. इसके लिए अभी से तैयारी करने को कहा गया है. एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि बाढ़ से पूर्व तैयारी की जा रही है. गर्भवतियों को भी चिह्नित किया जा रहा है. बाढ़ के समय उसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये कैंप में रखा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version