विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश मॉनसून सीजन से पूर्व शुरू की गयी तैयारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल स्रोतों की पहचान करेगा और पेयजल का नमूना जमाकर पटना के लोक स्वास्थ्य संस्थान से पानी की जांच करायेगा. इस कार्य में विभाग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयाेग लेगा. यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी सिविल सर्जन को दिया है. बाढ़ से पूर्व तैयारी के लिए विभाग को प्रखंड व जिला स्तर पर पेयजल की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए अभी से काम करने को कहा गया है. इसके अलावा बाढ़ से पूर्व कुत्ता काटने की दवा एंटी रैबीज व सांप काटने के बाद दवा की उपलब्धता रखने को कहा है. जिन दवाओं की आपूर्ति बीएमआइसीएल द्वारा नहीं की जा रही है, उसे स्थानीय स्तर पर खरीद करने को कहा गया है. बाढ़ के समय स्वास्थ्य विभाग नौका औषधालय से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचेगा. इसके लिए अभी से तैयारी करने को कहा गया है. एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि बाढ़ से पूर्व तैयारी की जा रही है. गर्भवतियों को भी चिह्नित किया जा रहा है. बाढ़ के समय उसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये कैंप में रखा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें