पर्यटन मंत्री का अखंड भारत पुरोहित महासभा ने किया स्वागत गरीबनाथ मंदिर में दिया गया सनातन गौरव सम्मान फोटो – दीपक – 10-12 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखंड भारत पुरोहित महासभा ने मंगलवार को गरीबनाथ मंदिर में सूबे के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह को सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया. उन्हें प्रशस्ति-पत्र, अंग वस्त्र और रामायण भेंट की गयी. संस्था के मुख्य संरक्षक गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक, आचार्य विनोदानंद झा, पं. अभिनव पाठक, आचार्य संजय तिवारी ने उन्हें संयुक्त रूप से सम्मान-पत्र सौंपा. साथ ही मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें आचार्य-पुरोहितों को दस हजार मासिक पेंशन, बिहार राज्य आचार्य पुरोहित संरक्षण आयोग का गठन, पुरोहितों के बच्चों को धार्मिक शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति और विशेष आवासीय विद्यालय खोले जाने और संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की शाखा मुजफ्फरपुर में खोजने जाने की मांग रखी. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि यह सही है कि संस्कृत के बिना सनातन का विकास नहीं हो सकता. हर प्रखंड में संस्कृत स्कूल और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की शाखा मुजफ्फरपुर में खुले, इसकी मांग वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मिल कर रखेंगे. महासभा के संस्थापक पं. हरिशंकर पाठक ने बताया कि पिछले दिनों सनातन संस्कृति की रक्षा और सम्मान की दिशा में संगठन की ओर से आयोजित धर्म संसद एक महत्वपूर्ण कदम रहा. इस मौके पर आचर्य संजय तिवारी, आचार्य विनोदानंद झा, आचार्य अभिनव पाठक, पं. मनोहर पाठक, महंत अभिषेक पाठक, आचार्य सुनील कुमार मिश्रा, पं. पवन तिवारी, पुजारी विश्वनाथ झा, पं. मन्नी पाठक, पार्षद केपी पप्पू, राजकुमार, सेवक बिकाऊ मंडमल सहित संत-महंत और श्रद्धालु मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें