वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के आसपास के इलाकों में बीते करीब पंद्रह दिनों से जारी भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिनभर सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन किए हुए है. हालांकि, सोमवार को देर शाम चली तेज हवाओं से थोड़ी राहत जरूर मिली. यह राहत थोड़ी देर के लिए थी. मॉनसून में हो रही देरी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है और वे बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. दिनभर चली गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. शाम होते-होते अचानक तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे वातावरण में थोड़ी ठंडक महसूस हुई. हवा की गति 9 किमी. प्रति घंटा दर्ज की गयी, और इसकी दिशा पुरवा थी. किसानों से लेकर आम जनता तक सभी मॉनसून की राह देख रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मॉनसून के आने में अभी कुछ और दिन लग सकते हैं, जिससे अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें