प्रेमी संग भागी पत्नी 15 साल बाद लौटी, अब पति को दे रही धमकी– घर में नहीं रखा तो भेज दूंगी जेल

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है. शादी के पांच महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई महिला पंद्रह साल बाद तीन बच्चों के साथ लौट आई. अब वह पति पर घर में रखने का दबाव बना रही है और जेल भिजवाने की धमकी दे रही है.

By Anshuman Parashar | April 8, 2025 7:32 PM
feature

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के महज पांच महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई महिला अचानक 15 साल बाद लौट आई है. इस बार वो अकेली नहीं, तीन बच्चों को साथ लेकर आई है और सीधे अपने पहले पति के घर में रहने की जिद ठान दी है.

पहले पति ने की थी दूसरी शादी, अब हो रहा परेशान

पीड़ित पति के मुताबिक, पत्नी 15 साल पहले घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी संग भाग गई थी. बाद में पंचायत में उसने प्रेमी के साथ रहने की बात भी लिखित में दी थी. इसके बाद पति ने दूसरी शादी कर ली थी और अब पहली पत्नी की वापसी से उसके परिवार में हलचल मच गई है.

‘नहीं रखा तो भेज दूंगी जेल’– पत्नी की खुली धमकी

अब महिला का कहना है कि वह अब भी पहली पत्नी है और उसी घर में रहने का अधिकार रखती है. विरोध करने पर वह पति को केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है. इससे पति मानसिक रूप से परेशान है और उसने पुलिस से मदद मांगी है.

ये भी पढ़े: तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने दी सामाजिक समाधान की सलाह

इस मामले में काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद है, और दोनों पक्षों को आपसी सहमति से सुलह का प्रयास करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में बिहार के खेल मंत्री ने बांटे कंबल, विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा-‘अब बारिश में तंदूर बांटें जाएंगे’

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version