शहर की सुनेगी सरकार! मोहल्ला सभाओं से बदलेगा विकास का नक्शा

will change with the Mohalla Sabhas

By Devesh Kumar | April 4, 2025 7:30 PM
an image

:::

15 अप्रैल से 15 जून 2025 तक चलेगा “नगर जन संवाद “, जिला प्रशासन की अधिकारियों की मौजूदगी में सुनी जायेगी पब्लिक की समस्याएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के साथ अब आसपास के इलाकों की तस्वीर भी बदलेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहरी नागरिकों को सीधे विकास प्रक्रिया से जोड़ने की पहल की है. इसके तहत सभी नगर निगमों और नगर परिषदों के नए विस्तारित क्षेत्रों में “नगर जन संवाद ” यानी मोहल्ला सभाएं आयोजित की जायेंगी. इन सभाओं में आम लोग अपनी समस्याएं और जरूरतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा. इस दौरान शहरी वार्डों को छोटे-छोटे मुहल्लों में बांटा जायेगा. फिर, इन मुहल्लों में सभाएं आयोजित कर लोगों से उनकी मूलभूत जरूरतों जैसे सड़क, नाला, आवास, पार्क, बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जायेगी. अपर सचिव वर्षा सिंह ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेने और इसे सफल बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण नये क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विकास जरूरी है और इस पहल से विकास कार्यों को सही दिशा मिलेगी.

बॉक्स :: जनप्रतिनिधियों की भी रहेगी दमदार उपस्थिति

इन मोहल्ला सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यानी महापौर, उप महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी. उन्हें सभा की तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी दी जायेगी. ताकि, वे भी लोगों की समस्याओं को मौके पर सुन सकें.

बॉक्स ::: विकास कार्यों के लिए नहीं होगी धन की कमी

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. विभिन्न मदों में राशि उपलब्ध कराई जायेगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त आवंटन भी किया जायेगा. मोहल्ला सभाओं के आयोजन के लिए जरूरी सामान जैसे माइक, कुर्सी आदि नगर निकाय किराये पर ले सकेंगे.

बॉक्स : तैयार होगा मुहल्ले का विकास प्लान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version