चुनाव आयोग : मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ माले चलायेगा मताधिकार बचाओ अभियान

Will run Save Voting Rights Campaign

By Vinay Kumar | July 6, 2025 8:00 PM
an image

नौ जुलाई से शहर से लेकर गांव तक नुक्कड़ सभा और प्रतिवाद मार्च उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाकपा-माले और इंडिया गठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत विशेष मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ 9 जुलाई से शहर से गांव तक मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत बैठक, सघन जनसंपर्क व पर्चा वितरण, प्रचार व नुक्कड़ सभा, प्रभात फेरी व प्रतिवाद मार्च निकाले जायेंगे. 9 जुलाई को भाकपा-माले कार्यकर्ता व समर्थक शहर और प्रखंडों में आम हड़ताल के दौरान सभी ट्रेड यूनियन, किसान संगठनों, स्कीम वर्कर्स संगठनों व छात्र-नौजवान संगठन झंडा-बैनर के साथ सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे. यह निर्णय रविवार को दीवान रोड स्थित एक विवाह भवन में भाकपा माले की जिला कमेटी ने बैठक कर लिया. वक्ताओं ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान की आड़ में गरीब, मजदूर, युवा, महिलाएं और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश है. यह विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान वास्तव में गरीबों की वोटबंदी है. जिन कागजात की मांग की जा रही है, वे राज्य के अधिकांश गरीबों, मजदूरों और प्रवासी वर्ग के पास उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में उनसे कागजात देने की उम्मीद करना अन्यायपूर्ण है. बैठक में पार्टी जिला सचिव कृष्णमोहन, ऐक्टू के जिला सचिव मनोज यादव, महिला संगठन ऐपवा की जिला सचिव रानी प्रसाद, खेत मजदूर सभा के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, किसान महासभा के नेता जितेंद्र यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव आफताब आलम, रामबालक सहनी, रामबली मेहता, राजेश रंजन, वीरबहादुर सहनी, होरिल राय, रामनंदन पासवान, विंदेश्वर साह, वीरेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version