सकरा में दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल, एनएच जाम

सकरा में दो बाइक की टक्कर में महिला की मौत, चार घायल, एनएच जाम

By ABHAY KUMAR | March 17, 2025 1:39 AM
an image

प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के निकट शनिवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गयी. घटना में एक बाइक पर सवार विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी रंगीला देवी (40) की मौत हो गयी. वह रामाशीष साह की पत्नी थी. वहीं बाइक पर सवार विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी सुरेश कुमार, संगीता देवी एवं दूसरी बाइक पर सवार मछही गांव निवासी राज मल्होत्रा एवं रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को भुट्टा चौक पर जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल ले जाने लगी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन का शीशा तोड़ दिया. लोग दोषी बताकर बाइक सवार को पीटना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उस दोनों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंचे बबलू मिश्रा, राजद नेता भोला ठाकुर, चंदेश्वर राम आदि लोगों ने लोगों ने समझाया. उसके बाद थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल की पहल पर जाम समाप्त हुआ. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया. इस संबंध में राम ललित साह ने सकरा थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें मछही निवासी राज मल्होत्रा एवं रवि कुमार को नामजद किया है. केस में नशे की हालत में बाइक चलाकर ठोकर मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया गया कि रंगीला देवी (मृतका) सुरेश एवं संगीता देवी के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान उक्त बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी. पुलिस के अनुसार, युवक में नशापान की पुष्टि हुई है़ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version