सकरा़ थाना क्षेत्र के मछही गांव में नवविवाहिता खुशबू देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. नवविवाहिता विक्की कुमार की पत्नी थी. घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया. देर शाम तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी. लेकिन मौत की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया गया कि महिला के पति दूसरे प्रदेश में रहते हैं. नवविवाहिता घर पर अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. परिवार में आये दिन विवाद होता था. इसी दौरान बीती रात महिला का शव घर में संदेहास्पद स्थिति में मिला.
संबंधित खबर
और खबरें